Post

नव्यम स्कूल में पौधारोपण कर विद्यार्थियों और अध्यापकों ने विद्यालय प्रागण को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

PNN/ Faridabad: समयपुर गांव स्थित, नव्यम कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन शेर सिंह ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पर्यावरण संबन्धित जानकारिया दी।

प्रिंसिपल कर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास के साथ साथ सामाजिक भावना पैदा करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थियों को उनके पाठयक्रम के अलावा अन्य क्रियाकलाप भी करवाए जाते हैं, जिससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। इसके तहत विद्यालय में पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय में कई प्रकार के पौधे रोपे गए। बच्चों को पर्यावरण बचाओ अभियान के बारे में भी जानकारिया दी गई। अध्यापकों ने भी पौधारोपण में बच्चों का साथ दिया तथा विद्यालय प्रागण को हरा-भरा करने का संकल्प लिया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique