Post

पटेल पब्लिक स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व

PNN/ Faridabad:राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ स्थित पटेल पब्लिक स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने एक तरफ जहां देश भक्ति पर आधारित भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया, वही छात्राओं ने छात्रों के माथे पर तिलक कर और स्वयं से बनाए राखियों को उनके कलाइयों में बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया. छात्रों ने भी उनको गिफ्ट और मिठाइयां दिए.

अध्यापकों ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए मातृशक्ति का सदैव रक्षा करने का आह्वान किया.

इस मौके पर स्कूल के संचालक व संस्थापक संजय नागर ने कहा कि ऐसा संयोग करीब 19 साल बाद बना है, जब भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों एक साथ पढ़ रहा है इससे देशवासियों को दोहरी खुशी मिली है. नागर ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हमें भाईचारा बनाए रखना होगा। रक्षाबंधन पर्व भी हमें यही सीख देता है। यह स्वतन्त्रता हमें बड़े बलिदानों से मिली है। अब देश की एकता, अखंडता और सहिष्णुता को अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेदारी है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique