
विद्यार्थी अपने कड़े परिश्रम और अध्यापक द्वारा बताये मार्ग पर चलकर सफलता कर सकते हैं हासिल: शेर सिंह
PNN/ Faridabad: समयपुर स्थित नव्यम कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल के प्रिंसिपल कर्मजीत सिंह ने अपने गुरुजनों को याद किया और विद्यार्थियों को अध्यापक के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर इस पल को यादगार बनाया। भाषण, नाटक, और कविताओं के माध्यम से अध्यापकों का बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया। स्कूल के शेर सिंह ने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और बताया कि विद्यार्थी अपने कड़े परिश्रम और अध्यापक द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। सभी ने डॉ. राधाकृष्णन को याद किया और अध्यापक के स्तर को ऊंचा उठाने की शपथ ली।
