
PNN/ Faridabad: सेक्टर 46 स्थित वर्धमान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण के बाल रूप में सजे मासूम उत्साहित नजर आए। हाथों में मुरली लिए बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

बाल लीलाओं से जुड़े गीतों पर नौनिहालों ने नृत्य भी किया। स्कूल की अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में आए लोगों और बच्चों को कृष्ण के बाल जीवन से जुड़ी कई रोचक कहानियां सुनाईं।

स्कूल की प्रिंसिपल सुमन जैन ने अभिभावकों और शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया।
