Post

मोहन ऋषि स्कूल के विद्यार्थियों की रंगोली देख आप भी होंगे हैरान

PNN/ Faridabad: बसेलवा कॉलोनी स्थित, मोहन ऋषि स्कूल में 16वीं अंतर कक्षा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतिवर्ष दिवाली पर्व के अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें कक्षा 6 से 9वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 2 छात्रों ने मिलकर एक रंगोली बनाई. रंगोली बनाने के लिए 1×1मी. स्थान छात्रों को दिया गया.


छात्रों ने आटा, चावल, दाल, रंग, दिए, फूल आदि का प्रयोग करते हुए 20 रंगोलियां बनाई. प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की रिया, प्रिया और चेष्टा ने प्रथम स्थान, कक्षा 8वीं में सत्यम और सत्यम कुमार ने दूसरा स्थान, कक्षा 7वीं में लकी और राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रुचि शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता में उपस्थित शिक्षाविद कृष्णदत्त शास्त्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सकारात्मक, एकाग्रता और प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है. कार्यक्रम में अनीता, मोहिनी, राजलक्ष्मी, ललित कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique