Post

मॉडर्न सनशाइन पब्लिक स्कूल में बताया गया आखिर 20 नवंबर के बजाय 14 नवंबर को क्यों मनाया जाता है “बाल दिवस”

PNN/ Faridabad: मॉडर्न सनशाइन पब्लिक स्कूल, सरपंच कॉलोनी फरीदाबाद में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में भी भाग लिया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मेडल हासिल किया.

स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सैनी ने बताया कि बच्चों को इंडोर प्रतियोगिता कराने के बजाय आउटडोर प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य था कि बच्चे अपने स्फूर्ति को पहचान सके.

वही  स्कूल के चेयरमैन  ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया गया और बाल अधिकारों के बारे में समझाया गया.

उन्होंने कहा कि बच्चों को बताया गया कि यूएन ने 20 नवंबर 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी और भारत में पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन से पहले, 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था. लेकिन 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरु के निधन के बाद बच्चों के प्रति उनके प्यार को देखते हुए सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ कि अब से हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाएगा. जिसके बाद से ही हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique