Post

परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए केन्द्रीय विद्यालय में काउंसिंग सेशन का आयोजन

PNN/ Faridabad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय विद्यालय नंबर-दो में परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उद्देश्य से काउंसिंग सेशन का आयोजन किया गया। काउसिंग सेशन में छात्र-छात्राओं ने प्रिंसीपल व अध्यापकों से महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को एलइडी स्क्रीन लगाकर दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के संदर्भ में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए सीधे संवाद का छात्र-छात्राओं ने ध्यानपूर्वक ज्ञान अर्जित किया।

इस कार्यक्रम के बाद स्कूल की प्रिंसीपल सीमा श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें परीक्षा में अधिकाधिक अंक लाने के गुर सिखाए। श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को अलसुबह जमकर किसी भी विषय का अध्ययन अवश्य करना चाहिए क्योंकि रात को सोने के बाद सुबह जब हम जागते है तो शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क भी तरो- ताजा रहता है और इस दौरान किया गया अध्ययन ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique