
PNN / Faridabad: नए साल की मंगलकामना और स्वागत के लिए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में महामृत्युंज्य यज्ञ का आयोजन किया गया। हर साल की तरह आयोजित होने वाले इस यज्ञ में संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। संस्थान की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक संस्थान में रोजाना हर डिपार्टमेंट द्वारा यज्ञ किया जाएगा, जिसकी पूर्णाहूति 1 जनवरी 2020 को दी जाएगा। हर साल पहली जनवरी को संस्थान में हवन और साथ भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें समस्त मानव रचना परिवार हिस्सा लेता है।
हवन के मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ. आईके भट्ट, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
