PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित, राज कॉन्वेंट स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों ने पंजाब व हरियाणा का प्रसिद्ध लोहड़ी पर्व आज धूमधाम से मनाया. विद्यार्थियों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी नित्य चुटकुले व डीजे पर थिरके. सभी ने लोहड़ी का खूब आनंद लिया.
इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी शर्मा सहित प्रिंसिपल अमृतपाल कौर और समस्त टीचिंग स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
चेयरमैन राजेश कुमारी शर्मा ने कहा कि लोहड़ी पर्व पंजाब और हरियाणा के प्रमुख त्योहारों में से एक है. नई फसल के आने की खुशी और अगली बुवाई की तैयारी से पहले लोहड़ी के बहाने जश्न मनाया जाता है. यह कृषि पर्व है और प्रकृति में होने वाले परिवर्तनों को भी दर्शाता है. मान्यता यह भी है कि लोहड़ी के दिन साल की सबसे लंबी अंतिम रात होती है, और अगले दिन से धीरे-धीरे दिन बढ़ने लगता है.