
PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित सनग्लो पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की पूजा दीप प्रजवलित करके की, तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि शहर के जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक व लेखक मामेन्द्र कुमार का फूल माला से स्वागत किया।

नन्हे-मुन्हे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, डांडिया नृत्य, गिद्दा, लघु नाटिका, कव्वाली, नृत्य और योगा, एकल नृत्य प्रमुख रहे।
मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया तथा बच्चो व टीचर्स को समारोह की बधाई दी। मुख्यातिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में बताया कि बच्चों तुम्हारे ऊपर देश का भविष्य निर्भर है। अगर तुम ऊंचे उठते रहे तो एक दिन हमारा भारत देश विश्व गुरू बन जाएगा और यह सपना जल्दी ही पूरा होगा। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।
मुख्य अध्यापिका सुनीता कठायत,सन्नी, मीना पटवाल व भावना शर्माआदि टीचर्स ने मेहनत करके ऐसा प्रोग्राम प्रस्तुत किया कि अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुतिकरण देखकर गदगद हो गए। समारोह के अंत में चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।
