Post

हैप्पी डेज प्ले स्कूल की ओर से किया भंडारे का आयोजन

PNN/Faridabad: पर्वतीय कॉलोनी स्थित हैप्पी डेज प्ले स्कूल की तरफ से आज शनि देव के आशीर्वाद से भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को स्कूल के स्टाफ वैशाली, अंशु, दीपा,और राजकुमारी द्वारा भोजन कराया गया। भंडारे का आयोजन स्कूल के चेयरमैन पंकज तिवारी द्वारा किया गया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पंकज तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है और किसी को भोजन खिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि मनुष्य इंसान द्वारा बनाई गई मूर्तियों की तो पूजा करता है परंतु वह यह भूल जाता है कि जिस भगवान ने हमें बनाया है हम उसी के बनाए हुए मनुष्य कि मदद करने से भी कतराते हैं। तिवारी ने कहा की ईश्वर भी इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म मानते है। इसलिए हम सभी को हमेशा मिल जुल कर रहना चाहिए और गरीब और बेसहारा लोगों का सहारा बनना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या वीना तिवारी ने भंडारे में उपस्थित सभी गरीब एवं बेसहारा बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को भरपेट भोजन कराया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से इस नेक काम में आगे आने और इंसानियत को बनाए रखने की अपील की।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique