
PNN/Faridabad: पर्वतीय कॉलोनी स्थित हैप्पी डेज प्ले स्कूल में प्रभु यीशु के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी याद में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर पंकज तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज और एंजल्स की वेशभूषा पहनकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर पंकज तिवारी ने बच्चों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रभु ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग पर चलते हुए लोगों की रक्षा करते हुए खुद के जीवन का बलिदान दे दिया था। उन्होंने बताया कि हमें भी सदैव उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और हमेशा सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ वैशाली, दीपा और राजकुमारी ने गीत के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांता क्लॉज बन कर स्कूल में सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को टॉफी, चॉकलेट बांटे।
