
PNN/ Faridabad: एनआईटी स्थित मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया। हवन-पूजन के साथ शुरू हुए समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना। समारोह में छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की।

स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों ने डायरेक्टर कमल गेरा की अध्यक्षता में सबसे पहले हवन-पूजन किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर कमल गेरा ने छात्र-छात्राओं से अनुशासन तथा अच्छे चरित्र से अपना तथा परिवार की मर्यादाओं को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल की शिक्षा मील का पत्थर है, जो छात्र की उच्चतम विकास का प्रतीक होता है। गेरा ने कहा कि प्राचीनकाल में गुरुकुल व आश्रमों में भी इसी तरह से पूजा-पाठ किया जाता था। हर विद्यालयों में वर्ष में एक बार हवन-पूजन होना अनिवार्य होता है।

इसी के साथ सभी अध्यापकों ने अपने छात्र-छात्राओं को आशिर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
