Post

लिटिल मॉडल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की रही धूम

PNN/Faridabad: पल्ला, फरीदाबाद के लिटिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर पीके गुप्ता द्वारा की गई

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पीके गुप्ता एवं स्कूल स्टाफ द्वारा कैंडल जलाए गए तथा प्रार्थना की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे सांता क्लाज की ड्रेस में स्कूल आए। इस दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने कैरोल संगीत गाकर लोगों का मन मोहित कर दिया।
सांता क्लाज की ड्रेस में आए बच्चों ने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को टॉफी, चॉकलेट और केक आदि वितरित किए।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पीके गुप्ता ने छात्रों को प्रभु यीशु के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु सभी को प्रेम और भाईचारे के साथ रहना सिखाते हैं। उनकी दी हुई सीख इंसान को कामयाबी के रास्ते तक ले जाती है।हमें हमेशा अपनों से बड़ों का सम्मान करना चाहिए और छोटों से प्यार करना चाहिए प्रभु यीशु यही सिखाते हैं।
उन्होंने बताया कि यीशु इंसानियत को ही अपना धर्म मानते थे।इसलिए सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।



Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique