Post

PP Convent School का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

PNN/ Faridabad: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा घोषित किए गए 12वीं और 10वीं कक्षा के परिणामों में डबुआ कॉलोनी-27 फीट रोड स्थित, पी.पी कॉन्वेंट सी. से. स्कूल (PP Convent School), का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया.
स्कूल के 12वीं के सभी मेधावी विद्यार्थियों में से साइंस के छात्र निशा-374/500, रोहन-356/500. कॉमर्स के छात्र प्रीति यादव-370/500, सोनू-328/500, मोनी-327/500 और बिट्टू राघव-321/500. वही आर्ट्स में छात्रा अंजली कुमारी-417/500, अंकिता रोहिल्ला-398/500, कृष्णा-346/500 और मनीष वर्मा-345/500 अंक हासिल किए.
12वीं के तर्ज पर आए दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यार्थी मीनाक्षी शर्मा-462/500 शिवा-394/500, प्रिया-392/500, मयंक-359/500 और स्वाति पाल-357/500 अंक हासिल किए हैं.

स्कूल के चेयरमैन विमल पाल ने विद्यालय के 12वीं और 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया और भविष्य के लिये सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी.

विमल पाल ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि कहा कि इस कढ़ी मेहनत में आपके साथ-साथ आपके अभिभावकों व अध्यापकों की मेहनत भी है, जिसे आप हमेशा याद रखें. चेयरमैन ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल के स्टॉफ का तहे दिल से धन्यवाद भी किया.
इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टॉफ पास हुये सभी छात्रों को बधाई देने के लिये स्कूल में मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- Oral Health Talk: Dr Smriti ने बताया इस कारण बढ़ रहा है “ओरल कैंसर”

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique