
PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित राज कान्वेंट स्कूल (Raj Convent School) के कैंपस में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों और बच्चो ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रिंसिपल अवनी मेंदीरत्ता ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राएं शांति सौहार्द के साथ यह त्यौहार मनाये। इस दौरान स्कूल की शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी ने सभी को होली पर्व की मुबारकबाद देते हुए बताया कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें- MCF की ओर से राज कान्वेंट स्कूल में कूड़ा निस्तारण पर कार्यशाला
