Post

इस राज्य में 1 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की लगेगी नियमित कक्षाएं

PNN India: कोरोना की वजह से त्रिपुरा में लगभग 8 महीने से बंद शिक्षण संस्थानों को अब 1 दिसंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं लगना शुरू होंगी. इस बात की घोषणा राज्य की सरकार ने की है.

स्कूलों को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी SOP का पालन करते हुए खोला जाएगा. शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समिति के एक सदस्य का कहना है कि सूबे में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को 1 दिसंबर से खोलने का फैसला लिया गया है. सभी निजी और सरकारी स्कूलों को एक दिसंबर से खोला जाएगा और इस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर निगरानी भी रखी जाएगी.

शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि नौवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को कोविड-19 की स्थिति के आकलन के 15 दिन बाद खोला जाएगा. बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से सूबे में इस वक्त ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.

गौरतलब है, कोविड-19 की वजह से प्रदेश में मार्च से ही स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें-

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला फार्म जारी, ऐसे करें प्राप्त

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique