
स्कूल संचालकों ने मंत्री मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग, मंत्री ने दिलाया भरोसा
PNN/ Faridabad: बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Ballabhgarh Private School Association) के अध्यक्ष चंद्रसेन शर्मा के नेतृत्व में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूल संचालकों ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्थाई मान्यता प्रदान करने की मांग की. जिसपर मंत्री ने उनकी आवाज को शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक पहुंचा कर उक्त समस्या की समाधान का आश्वासन दिया.
दरअसल, स्कूल संचालकों ने आज मंत्री मूलचंद शर्मा के सेक्टर-8 कार्यालय पर एकत्रित हुए और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एसोसिएशन ने मांग रखी की पिछले 22-23 वर्षों से हरियाणा में अस्थाई मान्यता के स्कूल चले आ रहे हैं, एसोसिएशन मांग करती है कि इस सत्र 2021-22 से हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन सभी स्कूलों को एक कलम से एकमुश्त सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्थाई मान्यता प्रदान करें.
आगे चंद्र सेन शर्मा ने मंत्री से मांग रखते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों को सरकार प्रत्येक वर्ष का एक्सटेंशन देती आ रही है जिससे अभिभावको व बच्चों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. हरियाणा सरकार से दोबारा मांग की जाती है कि ऐसे स्कूल पूरे प्रदेश में लाखों बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, साथ ही हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं जिनसे उनकी रोजी-रोटी चलती है तो मुख्यमंत्री सभी मानवीय पहलुओं पर विचार करते हुए ऐसे सभी स्कूलों को एकमुश्त स्थाई मान्यता प्रदान करें.
इस अवसर पर बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव सतीश शर्मा, भरत शर्मा, कमल शर्मा, राजकुमार, जेपी सिंह, मोतीराम, राजेश शर्मा, वी.एस यादव, सुरेश शर्मा, गोविंद राम, बी.एस पुंडीर, बीडी गोयल, ओम प्रकाश यादव, हरकेश, यूएस शर्मा, रोशन लाल, मोहित दीक्षित आदि कई प्रमुख स्कूल संचालक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- राजकीय आईटीआई एनआईटी-4 में रोजगार मेला 4 अक्टूबर को
