Post

हरियाणा में 16 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने दिया यह बयान

PNN/ Faridabad:  हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने स्कूलों (Schools reopen) को दोबारा खोलने का फैसला किया है. 9वीं से 12वीं तक के स्कूलें 16 जुलाई से और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई से खुलेंगे. कोराना के घटते प्रकोप को देखते हुए सरकर ने शुक्रवार को ये फैसला लिया.

Notice

फैसले के मुताबिक स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी. वहीं एक सप्ताह बाद स्थिति को देखकर 6 से 8वीं की कक्षाएं शुरु की जाएंगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी. हालांकि अभी पहली से पांचवी कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के बारे में कोई विचार नहीं लिया गया है. इस पत्र में साफ बताया गया है कि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के संदर्भ में बाद में विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए शिक्षक अभिभावकों से करेंगे संपर्क

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique