
PNN India: कोरोना (COVID-19) के हालातों के बीच स्कूलों को लेकर हरियाणा (Haryana) की खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 14 दिसंबर से स्कूलों (School Reopen) को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चे के भी क्लासेस लगेंगे. बाकि कक्षाओं के लिए फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है. स्कूल खोलने का निर्देश निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से जारी किया गया है.
सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सूबे में सरकारी और निजी स्कूल 14 दिसंबर से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जाएंगे. 10वीं और 12वीं के छात्रों की तीन घंटे (10:00 am-1:00 pm) रोज क्लास लगेगी. 21 दिसंबर को कक्षा 9 वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें-
स्कूल खोलने के लिए स्कूल एसोसिएशन ने लगाई गुहार
