PNN/ Faridabad: डबुआ-गाजीपुर रोड स्थित, शिवालिक विद्या निकेतन स्कूल (Shiwalik Vidya Niketan School) में छात्रों ने योग का अभ्यास किया. इस दौरान बच्चों ने योग के कई आसनों का अभ्यास कर उनकी जानकारी ली. सभी बच्चों ने अपने अध्यापकों को योग आसनों का अभ्यास करते हुए तस्वीरें भेजी. स्कूल प्रिसिपल ने बच्चों को योग के लाभ बताए और रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया.
स्कूल के चेयरमैन शोभित आजाद ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही योग साधना की आदत डालनी चाहिए. इससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ जीवन में स्फूर्ती का संचार होता है.
यह भी पढ़ें- शिवालिक स्कूल ने रिजल्ट किया घोषित