Post

खेलों का हमारे जीवन में अहम महत्त्व : एलसी भारद्वाज

JOBS & VACANCY

Police Recruitment 2019: Apply online to 2559 Latest Police Recruitment 2019 November Jobs Vacancy across India. Upload your resume and subscribe to Jobs Vacancy in Police 2019 to know immediately about the latest recruitment 2019 notification for both fresher’s and experienced candidates. Find Newly announced Police Recruitment Jobs 2019 Vacancies across India first on Fresherslive.


Faridabad : पीटीएलआर कॉलेज ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूशन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक प्रतियोगिता के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। जबकि मंच संचालन मुनीत गौड़ व अमरदीप कौर ने किया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, बॉलीबाल, गोला फेंक, भाला फेंक, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, बैडमिटंन सहित दर्जनभर खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।

दो दिवसीय खेलों के प्रथम दिन में पीटीएलआर कॉलेज ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूशन के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अहम महत्त्व है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलो को बढ़ावा देना भी हमारी एक जिम्मेवारी बन जाती है। इस प्रकार के खेल आयोजन समय-समय पर आयोजनों से खिलाडियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है। आज हमारा प्रदेश व देश खेलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है यह उन खिलाडियों की कड़ी मेहनत व परिश्रम का नतीजा है जिन्होंने हमारे देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।

इस अवसर पर कॉलेज वाइस चेयरमैन गौरव भारद्वाज, डायरेक्टर आरपी आर्य, प्रिंसिपल डॉ. रवि मलोहत्रा, एडमिनिस्टेटिव हैड़ सुनिता खुराना, कोच डॉ. एमपी सिंह, फाईनेंस हैड विरेंद्र शर्मा, डीपी सतपाल, योगेश, अजय पाल सहित अन्य स्टॉफगण मौजूद रहा।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique