Post

विद्यार्थी: डॉ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति के लिए यहां करें आवेदन

PNN India: अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही डॉक्टर बी आर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2020- 21 में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय बेबसाईट एससीबीसी हरियाणाडॉटकॉम पर आज 11 से आगामी 31 सितंबर 2020 तक प्राप्त किए जाएंगे। वंदना शर्मा जिला कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद में आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सामान्य श्रेणी के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा रखने हेतु तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान एवं मैट्रिक से स्नातकोत्तर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया करना है।

वंदना शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित छात्र/ छात्राओं द्वारा मैट्रिक में 60 प्रतिशत ग्रामीण, 70 प्रतिशत शहरी अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत ग्रामीण व 75 प्रतिशत शहरी व स्नातक डिग्री मे  ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत तथा 65 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में अंक प्राप्त होने चाहिए। पिछड़े वर्ग जाति से संबंधित छात्र -छात्राओं ने मैट्रिक में 60 प्रतिशत ग्रामीण 70 प्रतिशत शहरी व पिछड़े वर्ग- बी से सम्बंधित छात्र- छात्राओं द्वारा मैट्रिक में 75 प्रतिशत ग्रामीण 80 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में अंक प्राप्त किए जाने अनिवार्य हैं।

उक्त योजना के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा पास की गई कक्षा की मार्कशीट , हरियाणा का स्थाई निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, वर्तमान कक्षा का आईडी कार्ड तथा माता-पिता तथा अभिभावक की चार लाख तक का आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें‐

सूरज राघव क्रिकेट एकेडमी ने जीता अंडर-17 मैच

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique