Post

ATDC में होली पर्व पर बच्चों ने जमकर किया मौज-मस्ती

PNN/ Faridabad: अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइनिंग सेंटर (ATDC) में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. होली मिलन समारोह सेंटर इंचार्ज नीतू कपूर की अध्यक्षता में किया गया. सभी को चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा होली के गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

ATDC Students

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है. इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते, लेकिन दुर्भाग्यवश देश और दुनिया में फैली कोरोना महामारी की वजह से लोग खुशियां खुले दिल से नहीं मना पा रहे हैं त्योहारों की महज रस्म अदायगी की जा रही है. नीतू कपूर ने अंत में कोरोना महामारी के चलते भीड़ से बचने तथा केवल घर पर ही तिलक व फूलों की होली खेलने के लिए प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें- ATDC वोकेशनल इंस्टीट्यूट में दिवाली सेलिब्रेशन

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique