
PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में “स्टूडेंट्स मंथ सेलिब्रेशन” प्रोग्राम के तहत बुधवार को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यहां स्टूडेंट्स को टैली जीएसटी और अकाउंटिंग के महत्व और फ्यूचर से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता स्पीकर सीएमए अरुण नागर ने कहा कि टेक्नोलॉजी युग में स्टूडेंट को जीएसटी और अकाउंटिंग के साथ-साथ टैली साॅफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी है। जीएसटी का पूरा ढांचा टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। सीएमए अरुण नागर ने स्टूडेंट्स को जीएसटी और करियर के बारे में बताया। इस मौके पर संस्थान के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Life Skills पर ICSI फरीदाबाद में लाइव प्रोग्राम का आयोजन
