
PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित, राज कान्वेंट स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। इसकी शुरूआत स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी और प्रिंसिपल अवनी मेंदीरत्ता ने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रज्वलित करके किया।
समागम को संबोधित करते चेयरमैन राजेश कुमारी ने कहा कि तीज का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को आता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव व पार्वती से अपनी शादीशुदा जिदगी के लिए प्रार्थना करती हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन मां पार्वती ने अपने आपको प्रकृति के रूप में रंग लिया था।
इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पंजाबी विरसे से जुड़े परिधान पहने और मेहंदी लगवाई। इस मौके पर किकली, पंजाबी लोक गीत, कविताएं पेश कर कार्यक्रम को रंगीन बनाया। इस दौरान छात्राओं ने बोलियों, गिद्धा व टप्पे डालकर समागम में धमाल मचाते हुए तीज की झलक पेश की। चेयरमैन राजेश कुमारी ने अंत में सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को हरियाली तीज की बधाई दी।
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में 22% विद्यार्थियों की वृद्धि, फरीदाबाद पहले स्थान पर
