
PNN/ Faridabad: फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित, भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (ICSI) परिसर में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत वित्त बजट (Budget) के प्रावधानों व व्यवस्था के संबंध में आज एक विशेष चर्चा वेबीनार के माध्यम से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता सीएस योगेश गुप्ता, डायरेक्टर-इनडायरेक्ट टैक्स बीएसआर एंड कंपनी एलएलपी) एवं सीए सुशील सिंह (सुशील सिंह एंड एसोसिएट्स) ने अंतरिम बजट के पहलुओं पर चर्चा की और बजट के संबंध में बताया कि किस प्रकार बजट के परिणाम दूरगामी सिद्ध होंगे।
इस मौके पर फरीदाबाद चैप्टर के नवनियुक्त चेयरमैन सीएस अनमोल नाकरा ने कहा कि यह बजट आत्म-निर्भर भारत की अभिव्यक्ति है। यह बजट हर नागरिक और अर्थ-व्यवस्था के नये क्षेत्रों को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने दूरदृष्टिपूर्ण बजट प्रस्तुत करने के लिये भविष्य की डिजिटल इकॉनामी के लिये स्पष्ट सोच के साथ उठाया गया सुविचारित कदम है। आज हर नागरिक आत्म-विश्वास से भरा है और भारत के नव-निर्माण में योगदान देने के लिये तैयार है। बजट में हर नागरिक और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह केन्द्र और राज्यों को एक सूत्र में पिरोने वाला बजट है। चर्चा में लगभग 50 कंपनी सेक्रेटरीज शामिल हुए।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन अरुण गोयल एवं पूर्व चेयरमैन अतुल अरोरा ने भी अपने अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें- ICSI फरीदाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमैन अनमोल नाकरा ने फहराया तिरंगा
