Post

YPA ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दीया यह संदेश

PNN/ Gorakhpur: गोरखपुर महोत्सव के आज दूसरे दिन यूथ पॉवर एसोशिएशन के कलाकारों ने गोरखपुर महोत्सव समिति के दिशा निर्देश पर गोरखनाथ मंदिर परिसर, चेतना तिराहे, चंपा देवी पार्क, नौका विहार व्यू पॉइंट पर कोरोना जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर लोगों को दो गज की दूरी फेस मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं आदि तथ्यो व कथ्यो से सैनीटाइजर और फेस मास्क का हमेशा उपयोग करने वह गैर जरूरी कार्यो हेतु भीड़ भाड़ वाली जगहों पर घूमने से परहेज करने के लिए जोरदार हास्य वयंग्य से परिपूर्ण अभिनय से जागरूक करने का कार्य किया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक देख रहे लोगो मे कोरोना के प्रति सजगता एवं जबरदस्त उत्साह दिखा. लोगों ने नुक्कड़ नाटक कर रही टीम के कलाकारों के  अभिनय कौशल के उत्साहवर्धन के लिए तालियाँ बजा करके सराहना की.
इस मौके पर मौजूद यूथ पॉवर एसोशिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि कोरोनाकाल में हम सभी को सजग रहने की अत्यंत  आवश्यकता है. जबतक वैक्सीन की सर्व सुलभता नहीं हो जाती किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने की आवश्यकता नहीं है.
नुक्कड़ नाटक कर रहे कलाकर देवांग त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी, नवनीत सिंह, अमन सिंह, हर्षित मिश्र, सना परवीन, रुचि मौर्या, शालू मोदनवाल, शैलेश दुबे, शिवम खरवार, लाल जी मौर्या, अंबरीश त्रिपाठी एवं सार्थक शुक्ला ने अपने जोरदार अभिनय से नुक्कड़ नाटक देख रहे दर्शकों का दिल जीत लिया. इस दौरान यूथ पॉवर एसोशिएशन के स्वयंसेवक हरीश यादव, प्रार्थना कुमारी, सोम प्रकाश यादव का सक्रिय सहयोग रहा.

यह भी पढ़ें-

यूथ पावर एसोसिएशन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को किया जागरूक

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique