Post

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

PNN India: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। आईसीएमआर (ICMR) कोरोना का संभावित टीका तैयार कर रहा है। इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद ही कैप्टन को पहला टीका लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को टीकाकरण की तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में सबसे पहले खुद कोरोना का टीका लगवाने की घोषणा की।

पहले चरण में इनका होगा टीकाकरण

बुधवार को यहां जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, राज्य सरकार ने यहां की तीन करोड़ आबादी में से 23 प्रतिशत आबादी यानी 70 लाख को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की योजना बनाई है जिनमें स्वास्थ्य कर्मी, महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चो पर कार्य करने वाले, 50 साल से अधिक उम्र के लोग और पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल हैं।

इस बारे में स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने बताया कि कैप्टन के बाद पंजाब में सरकारी और निजी क्षेत्र के 1 लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार है। इन सभी लोगों का पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

कोरोना वैक्सीन इस लिस्ट में नाम होने वाले को मिलेगा पहले: DC

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique