
PNN/Faridabad: डबुआ कॉलोनी स्थित भारत पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हें बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में स्कूल में पहुंचे। और स्कूल में आयोजित क्रिसमस पर्व पर जमकर मौज मस्ती किए.

इस दौरान संता क्लॉज बने बच्चों ने अपने साथियों व शिक्षकों में टाफी, चाकलेट, कैंडीज बांटे और एक दूसरे को प्रभु ईसु मसीह के जन्मदिन की बधाइयां दीं.

स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने बच्चों को पर्व के बावत जानकारियां देते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी.
