Post

राज्यस्तरीय बाल महोत्सव: बच्चों की प्रतिभा को देख शिक्षा मंत्री ने 11 लाख रुपए की राशि देने की की घोषणा

PNN/ Faridabad: राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के संध्या कालीन सत्र में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा
कि बच्चों की प्रतिभा को देखकर वे पूरी तरह हतप्रभ हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है और फिल्म जगत के लोगों को भी बच्चों की प्रतिभाओं को देखना चाहिए। आज के यह छोटे सितारे भविष्य में देश के बड़े सितारे बनेंगे और विश्व में देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने राष्ट्रीय बाल महोत्सव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बच्चों को इतना बड़ा मंच उपलब्ध कराना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को शुभकामनाएं दी और 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद के इस भव्य आयोजन में लोग भारी संख्या से जुड़ रहे हैं जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने परिषद को इस सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique