Post

Dr Ambedkar के बताए मार्ग और सिद्धांतों का अनुसरण करना है: मेहरचंद हरसाना

PNN/ Faridabad: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती श्रद्धा एवं आस्था के साथ वार्ड-9 के समाजसेवी एवं आप नेता मेहरचंद हरसाना के निवास स्थान पर मनाया गया. इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय लोगों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. तत्पश्चात मेहरचंद हरसाना ने कहा कि हमें संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग और सिद्धांतों का अनुसरण करना है. हरसाना ने आगे भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर ने भारतीय संविधान में राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा समतामूलक समाज की स्थापना पर विशेष बल दिया है. भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध पूरा जीवन संघर्ष में बिताया. उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और गैर बराबरी में समानता लाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया. दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए भी कार्य किया.

मेहरचंद हरसाना ने जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना को दी जन्मदिन की बधाई

Harsana and dharambir bhadana

इसी कड़ी में मेहरचंद हरसाना ने आम आदमी पार्टी (AAP) जिला फरीदाबाद अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना को उनके जन्मदिन की बधाई देने जिला कार्यालय पहुंचे. उन्होंने धर्मवीर भड़ाना को शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान मेहरचंद हरसाना संग मास्टर महेंद्र, सतीश नागर- प्रधान युवा विकास मंच, लटूर सिंह- प्रधान, मंगतराम भड़ाना, जीतराम पोसवाल, जगत सिंह बैंसला, गजेंद्र हरसाना, दीनदयाल सिंह, बृजेश चेची, सुखबीर सिंह, सुरेश, विनोद नागर आदि अस्थानी लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-RSO ऑफिसर अफजल खान अपने सहयोगियों संग पुलिस अधिकारी राजेश चेची को दी मुबारकबाद

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique