
साईंनाथ सेवा मयी अपने वर्षगांठ पर साईं लंगर का किया आयोजन
PNN/ Faridabad: साईंनाथ सेवा मयी परिवार की दूसरी वर्षगांठ पूर्ण होने पर संस्था द्वारा आज अशोका एनक्लेव-3 सेक्टर-35 में लंगर सेवा का आयोजन किया गया.
लंगर सेवा सुबह लगभग 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने साँई लंगर को छका. इस दौरान संस्था के सेवादारों ने कोरोना महामारी की एहतियात को ध्यान में रखते हुए सभी को सेनीटाइज व मास्क वितरित कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया, तत्पश्चात लोगों को साँई लंगर प्रदान किया गया. साईंनाथ सेवा मयी परिवार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित इस तरह के पुण्य कार्य को लोगों ने जमकर सराहा.
साईंनाथ सेवा मयी संस्था की संचालिका शमा गोला ने इस अवसर पर PNN से बात करते हुए बताया कि आज साँई लंगर सेवा की दूसरी वर्षगाँठ है. दो साल से लगातार सप्ताह में पाँच दिन लंगर सेवा को आज दो साल पूरे हुए. साँई परिवार ने समय-समय पर हर वो सेवा की जिसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी. चाहे पिछले साल कोविड के टाइम पर “पीएम केयर्स फंड” में कंट्रीब्यूशन हो या अब ऑक्सीजन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीटी किट, सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर या गुरुद्वारा रकाब गंज में कोविड सेंटर में मदद करनी हों साँई परिवार हमेशा अपनी सेवा के साथ खड़ा रहा है. शमा गोला ने यह भी कहा कि लोगों से मिल रहे असीम प्यार और सहयोग के बल पर साँई परिवार आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी. इस अवसर पर साईं परिवार के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- बाजार में आ गई ब्लैक फंगस की दवा, यह है कीमत
