Site icon PNN

फरीदाबाद, गुड़गांव सहित इन शहरों में लॉकडाउन लगेगा कि नहीं मुख्यमंत्री ने कर दिया क्लियर

CM Manohar lal

PNN/Faridabad: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन नहीं लगाएगी। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दोनों जिलों के अलावा करनाल, सोनीपत और हिसार में सख्ती और बढ़ाई जाएगी। जिलों में डीसी हालात के मद्देनजर अपने स्तर पर धारा-144 लगा सकेंगे।

निगरानी समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश के अस्पतालों में 2250 ऑक्सीजन बेड और बढ़ाएगी। पीजीआई रोहतक में 1000 ऑक्सीजन बेड और अन्य मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त 1250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सेना ने चिकित्सक और स्टाफ भेजा है। अटल बिहारी अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था की जाएगी। निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे।

समारोहों में सिर्फ 50 लोग ही होंगे शामिल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पारिवारिक, सामाजिक समारोहों में अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो पाएंगे। सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय कम किया गया है, साथ ही अब कोविड मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। अस्पतालों की प्रत्येक स्थिति पर निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास राज्य नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

निशुल्क टीकाकरण के लिए पंजीकरण 28 से

18 से 44 साल के 1.1 करोड़ लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होगा। 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण पर राज्य सरकार करीब 880 करोड़ रुपये खर्च करेगी। निजी अस्पतालों में 18 से 44 साल के लोगों को टीका फ्री में नहीं मिलेगा। सरकार कॉरपोरेट घरानों से अपील करेगी कि वे अपने कर्मियों और मजदूरों का टीकाकरण अपने खर्च पर करवाएं।

बैठक में लिए यह निर्णय

सभी सरकारी कार्यालयों में घर से काम करने को आवश्यकता अनुसार बढ़ावा

जिन कार्यालयों में घर से काम चल सकता है वहां अधिकतम कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम अपनाने के निर्देश

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत जैसे जिलों में निजी कार्यालय अधिकतम कर्मचारियों से घर से काम कराएं

जिलों में सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या तय होगी

कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे, भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी

मेडिकल अंतिम वर्ष के छात्रों की अस्पतालों में लगेगी ड्यूटी

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों की ड्यूटी अस्पतालों में लगेगी। 417 आईसीयू बेड और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीमीटर की खरीद की जा रही है। जिलों में कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में पहले बनाए गए प्लाज्मा बैंक को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। विज ने केंद्र सरकार से प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 200 एमटी करने के मांग की है। अभी हरियाणा को 162 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जींद में चोरों ने लौटाई बैग, कहा पता नहीं था ये ‘कोरोना वैक्‍सीन’ है

Sharing Is Caring
Exit mobile version