Post

फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेशन ने IMA फरीदाबाद के साथ कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

PNN/ Faridabad: फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेशन, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद, हेल्थ डिपार्टमेंट फरीदाबाद के साथ मिलकर IMA फरीदाबाद ने कोरोना वारियर्स को हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव, एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव, एडीसी सतवीर मान, एसडीएम परमजीत चहल और एसडीएम पंकज सेतिया, सिविल सर्जन विनय गुप्ता, डिप्टी डीन ईएसआई डॉ एके पांडे, सिविल सर्जन ईएसआई डॉ अनीता खुराना और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में कोरोनाकाल के दौरान कोविड से जान गवाने वाले डा अर्चना भाटिया, डा आभा सभरवाल, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ के.बी भार्गव, डॉ आर.के डोगरा, डॉ रेनू गंभीर और डॉ संतोष ग्रोवर को श्रद्धांजलि के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया और उनके परिजनों को सांत्वना दी गई।

यशपाल यादव, जोकि कोरोनाकाल में फरीदाबाद में एक कमांडर के रूप में नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने अपने भाषण में डॉक्टरों द्वारा किए गए गए कार्यो की तारीफ की व उनका आभार जताया।

डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में बुलाए जाने पर और डॉक्टर्स को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया। इसी कार्यक्रम में यूएसए की आशिता काचरू द्वारा भेजे गए दस लाख रुपए के लिए धन्यवाद करने के लिए उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इसी धनराशि में से ढाई लाख रुपए का चेक दयानंद स्कूलों को चलाने वाली संस्था को दिया गया जिससे कि उन बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन बच्चों के माता-पिता दोनो की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी। डॉ अरुणा कुंडू और डॉ नीता दबाई को भी इस पैसे की व्वस्था करने के लिए धन्यवाद दिया गया। यूएसए के ही डॉक्टर कृष्ण कालरा का भी धन्यवाद किया गया जिन्होंने कोरोना काल में 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए थे।
इसके बाद भाटिया सेवक समाज से मोहन सिंह भाटिया, भारत विकास परिषद से राजकुमार अग्रवाल, बननूवाल बिरादरी से लोचन भाटिया, फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप से संजय भाटिया, GIFT से मदन लाल चावला, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया से हरीश रतड़ा, रविंद्र डुडेजा, पंजाबी समाज सभा से राजेंद्र बजाज, शक्ति सेवादल से मोहनलाल अरोड़ा को सम्मानित किया गया। रेडियो मानव रचना की आर जे भावना और दीक्षा को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद के उन सभी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम्स के संचालकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से बीके हॉस्पिटल, ईएसआई मेडिकल कॉलेज, सभी कॉरपोरेट हॉस्पिटल व सभी नर्सिंग होम हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान कोविड के मरीजों का इलाज किया था इनमें मुख्य रूप से सर्वोदय हॉस्पिटल, एशियन हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, क्यूआरजी हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, एस एस बी हॉस्पिटल, संतोष हॉस्पिटल, अर्श हॉस्पिटल वेदांता हॉस्पिटल, शिवालिक हॉस्पिटल, शिवमणि हॉस्पिटल, मोगा नर्सिंग होम, घई हॉस्पिटल, आस्था हॉस्पिटल, आईबीएस हॉस्पिटल, जनक हॉस्पिटल, मेडीचेक हॉस्पिटल, निम्स हॉस्पिटल, ऑर्थो वन हॉस्पिटल, पवन हॉस्पिटल, एकॉर्ड हॉस्पिटल, पार्क हॉस्पिटल, शंकर मेडिकेयर, वाइबल हॉस्पिटल, अलफलाह हॉस्पिटल, अंशु हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, अराइज हॉस्पिटल, डीएम हॉस्पिटल, डॉक्टर टुडे हॉस्पिटल, गीता हॉस्पिटल, गीतांजलि हॉस्पिटल, गोयल हॉस्पिटल, हरीश हॉस्पिटल, कांत हॉस्पिटल, केदार हॉस्पिटल, लाइफ हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल माधव हॉस्पिटल, मानवता हॉस्पिटल, मेडस्टार हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, प्राची हॉस्पिटल, रौनक हॉस्पिटल, संजीवन हॉस्पिटल, शांति देवी हॉस्पिटल, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, एसएमएस हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, सुप्रीम हॉस्पिटल, वी केयर हॉस्पिटल, जेनिथ हॉस्पिटल शामिल है।

इस कार्यक्रम में करण गोदारा और संदीप गहलन को भी सम्मानित किया गया। सभी गणमान्य मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ सुनील मुटनेजा ने मंच का संचालन किया। डॉ सुरेश अरोड़ा ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। डॉक्टर पुनीता हसीजा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम करने के लिए वह काफी समय से सोच रहे थे और इसकी बहुत आवश्यकता थी। इस कार्यक्रम में डॉ शीला भगत, डॉ मनोज बजाज, डॉक्टर संगीता शर्मा, डॉ गजराज सिंह, डा राजीव जैन, डा एम सी गुप्ता, डा संजय टुटेजा, डा अश्वनी वधावन, डा पुनीत मित्तल, डा अक्षत नय्यर, डा अनूप चोपड़ा, डॉ एके कुंडू, डॉ प्रवीण भाटिया, डा बालकिशन गुप्ता, डॉ कामना बक्शी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान सहित ये सब

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique