
पूर्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन
PNN/ Faridabad: पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल द्वारा आज ईएसआई सैक्टर-19 के ड़ाॅक्टरों की टीम के माध्यम से सागर सिनेमा, सैक्टर-16 स्थिति अपने कार्यालय पर कोविड़-19 चैकअप के लिए निःशुल्क कैम्प लगाया गया, जिसमें सैक्टर-16, 16ए, 17 व अन्य एरिया से आये लोगों द्वारा अपना चैकअप करवाया।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि पूरे हरियाणा में कोविड-19 के केस जिस तरह से बढ रहे थे उससे एक बहुत बड़ा संकट पूरे प्रदेश पर आ गया था, लेकिन मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रशासन ने जिस तरह कोरोना योद्वा बनकर इस महामारी के विरूद्व मुकाबला किया है उससे प्रदेश में आज शान्ति का माहौल है ओर आज के दिन मरीजों के ठीक होने का स्तर भी काफी उच्चतर है जोकि हमारे ड़ाॅक्टरों के लिए सम्मानीय है मै इसके लिए सभी मैड़ीकल से जुडे लोगों ओर विशेषतौर पर कोरोना योद्वाओं को बधाई देता हूॅं व आभार प्रकट करता हूॅं।
यह भी पढ़ें-
