Post

हरियाणा में 24 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, गृहमंत्री ने दिया यह संकेत

PNN/ Faridabad: मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों के तर्ज पर हरियाणा सरकार भी आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकती है। इस पर अंतिम फैसला रविवार को ही होगा। हालांकि हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन इन सबके बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया। हरियाणा में लॉकडाउन से पहले रोजाना कोरोना के मामले 15,000 से अधिक आ रहे थे, जो घटकर 5000-6000 के आसपास आ चुके हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा फिलहाल टेंशन बढ़ाने वाला है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार फिलहाल लॉकडाउन में ढील देने का रिस्क नहीं लेना चाएगी। उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा में लॉकडाउन यानी महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा (Surkshit Haryana) को 31 मई तक के लिए एक बार फिर बढ़ाया जाएगा। हरियाणा लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान आज किया जा सकता है। उधर, हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सख्ती जारी रहेगी, जिससे कोरोना के मामलों पर और जल्द काबू पाया जा सके।

यह भी पढ़ें- ब्रेकिंग न्यूज़: किसान करेंगे अब “गुरिल्ला आंदोलन”, बनी है यह रणनीति

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique