Post

“उमंग” की शुरुआत पर इंडियन एसोसिएशन फिजियोथैरेपिस्ट ने सरकार का जताया आभार

PNN/ Faridabad: इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट (Indian Association of Physiotherapist) के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कौशिक ने हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज एवं हरियाणा सरकार का करोना मरीजों के लिए “उमंग” नाम से सभी बड़े अस्पतालों में कोरोना उपरांत होने वाली समस्याओं के लिए करोना केयर सेंटर खोले जाने का निर्णय लेने पर आज तहे दिल से धन्यवाद किया। यह हरियाणा सरकार द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसमें की डॉक्टर्स के साथ फिजियोथैरेपिस्टो एवं योगा अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। यह हरियाणा के फिजियोथैरेपिस्टो के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है जिसमें कि वह अपनी सेवाएं जो करोना के दौरान इलाज कर ही रहे थे अब करोना उपरांत मरीजों को दोबारा से स्वस्थ करने के लिए दे पाएंगे।

डॉ विनोद कौशिक ने बताया की करोना में फेफड़ों को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए सांस लेने की बहुत सारी वर्जिश बेहद कारगर होती हैं, जिसमें की गुब्बारा फुलाना, गहरी सांस लेना व छोड़ना, सीटी बजाना, स्पायरोमीटर से वर्जिश, जूस पीने वाले पाइप से पानी में बुलबुले बनाना, आधे घंटे के लिए दिन में तीन बार छाती एवं कूल्हों के नीचे तकिया रखकर उल्टा लेटना आदि ऐसे ही बहुत सारी वर्जिश तथा आईसीयू में चेस्ट फिजियोथैरेपी से मरीजों की जान बचाने में फिजियोथेरेपी बहुत ही कारगर हो रही है। इसी तथ्य को जानते हुए हरियाणा सरकार ने यह जो निर्णय लिया है उसके लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट अपने सभी सदस्यों के साथ हरियाणा सरकार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहेगी। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट हरियाणा शाखा के प्रधान डॉ उदय यादव, कोषाध्यक्ष डॉ शरद गोयल, संयुक्त सचिव डॉ हिमांशु शेखर एवं डॉ कपिल मागो, डॉ राकेश अत्रे, डॉ पूजा भंडारी, डॉ सुधा राय, डॉ राकेश यादव, डॉ प्रियंका शेरावत, डॉ प्राची सपरा, डॉ शिवानी मुदगिल, आईएपी वूमेन सेल डॉ नीति खुराना, डॉ अंजनी, डॉ शीतल कालरा, डॉ भावना ग्रोवर आदि सभी मनोनीत सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- सावधान: ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक है व्हाइट फंगस, इन अंगों को कर रहा है प्रभावित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique