Post

नेचर सेवियर फाउंडेशन लोगों को मास्क व सेनीटाइजर बांटकर कोरोना के बारे में कर रहा है जागरूक

PNN/ Faridabad: नेचर सेवियर फाउंडेशन (Nature Saviour Foundation) संस्था की ओर से कोविड-19 को लेकर फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार से इस बीमारी से बचा जा सकता है। हाथों को बार-बार धोने और साथ में मास्क का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त संस्था की ओर से मास्क वितरित किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर संस्था से जुड़े युवा अपनी विशेष सेवा दे रहे हैं।

Nature Saviour Foundation

नेचर सेवियर फाउंडेशन के प्रधान एवं कांग्रेसी नेता जमील मालिक के साथ इस संस्था से जुड़े युवा इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इस बारे में जमील मालिक ने PNN को बताया कि वे पिछले वर्ष भी कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने बेहतरीन सेवा दी थी। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। मास्क और सैनिटाइजर भी बाटे थे। इस वर्ष भी उनकी सेवा किसी न किसी रूप में लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- जेनिथ हॉस्पिटल के खिलाफ DC ने दिया जांच के आदेश, ये मिली खामियां

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique