Post

Oral Health Talk: Dr Smriti ने बताया इस कारण बढ़ रहा है “ओरल कैंसर”

PNN/ Faridabad: बल्लभगढ़ स्थित, सिविल हॉस्पिटल के प्रांगण में आज मौखिक स्वास्थ्य वार्ता (Oral health talk) एवं डेंटल कैंप का आयोजन किया गया. डेंटल कैंप में बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों के दांतों का चेकअप किया गया.

इस दौरान डेंटल सर्जन डॉ स्मृति (Dr Smriti) ने स्थानीय लोगों को मुख की साफ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ओरल कैंसर आज हमारे देश की एक प्रमुख समस्या के रुप में बीमारी उभरी है. सबसे ज्यादा पुरुषों में पाया जाता है इसका मुख्य कारण पान मसाला, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट का प्रयोग करना है एल्कोहल भी इसका कारण है.

डॉ स्मृति ने बताया कि ओरल कैंसर से पूरी तरह बचा जा सकता है लेकिन सभी का योगदान बहुत जरुरी है.
वहीं डॉक्टरों की टीम ने लोगों के दांतों का परीक्षण किया. डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि बच्चों को अपने दांतों की सफाई कैसे करनी चाहिए, कितनी बार ब्रश करना चाहिए, जिसमें हमारे दांत ठीक रह रहे. परीक्षण के दौरान जिन लोगों के दांतों में केबेटीज थी उनको दवाई व सफाई के लिए निर्देश दिए गए. अंत में एक बार पुनः डॉ स्मृति ने बताया कि सभी को डाक्टर द्वारा दिए गए सुझाव को अपने जीवन में अमल करें और दांतों को मजबूत बनाए.

यह भी पढ़ें- Janhit Sewa Snstha ने बीके हॉस्पिटल में किया पौधारोपण

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique