Post

बदलती जीवन शैली कैंसर को दे रही है दावत: डॉ स्मृति

PNN/ Faridabad: पर्यावरण व खानपान के अलावा बदलती जीवन शैली कैंसर को दावत दे रही है. थोड़ी सी सावधानी और समय पर जांच से इससे इलाज को सफल बनाना संभव है. उक्त वाक्य डेंटल सर्जन डॉ स्मृति ने एसजीएम नगर स्थित यूएचसी सेंटर में आज आयोजित विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए कही।

डॉ स्मृति सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ता थीं. उन्होंने लोगों को पौष्टिक आहार के सेवन के बल पर घातक बीमारियों को मात देने की बात कही।

इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी, एसएमओ डॉ शशि गाँधी, अडिशनल एसएमओ डॉ ऋचा और एमओ डॉ महेंद्र ने भी ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर और लंग कैंसर आदि के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

अडिशनल एसएमओ डॉ ऋचा ने बताया कि विश्व के लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य जागरूकता और कैंसर के बारे में शिक्षा बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कैंसर की जोखिम को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के विकल्प को अपना सकता है. प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगाने और समय पर चिकित्सा देखभाल लेने से जीवन को बचाया जा सकता है. कैंसर पीड़ित और उनकी देखभाल करने वाले लोग कैंसर से निपटने में सहायता के लिए दूसरों का सहयोग ले सकते हैं. सही सहयोग के साथ कैंसर से पीड़ित लोग सफलतापूर्वक काम पर वापस लौट सकते हैं।

एसएमओ डॉ शशि गाँधी ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique