Post

यहां मिलेगा ऑक्सीजन गैस, गैस मालिकों के साथ हुई बैठक

PNN/ Faridabad: उपायुक्त फ़रीदाबाद की आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता मे लिए गए निर्णय के अनुसार सेक्टर-15, 16 स्थित गुरुद्वारा मे अस्थायी ऑक्सीजन गैस के लिए गैस मालिकों के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। जिस में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद को आदेशित किया गया इसी दिशा में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार, बिजेन्द्र सौरोत सहसचिव और विमल खण्डेलवाल समन्वयक की टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न गैस वितरको से मुलाक़ात की तथा उन्हें मानवता के आधार पर जरूरत मन्द को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने बारे में अपील की। आर्गन गैस एयर लिमिटेड कृष्णा नगर सेक्टर-56A फरीदाबाद कंपनी के मालिक सरवन सिंह द्वारा बताया गया कि गुरुद्वारे में ऑक्सीजन गैस लंगर सेवा आरंभ की जा रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सभी अस्पतालों में बेड न मिल पाने के कारण अचानक इमरजेंसी में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की सेवा हेतु। यह सेवा आरंभ की जा रही है जिससे जब तक हॉस्पिटल में उन्हें जगह नहीं मिल जाती जब तक गुरुद्वारे द्वारा उनको ऑक्सीजन मुहैया की जाएगी। कंपनी के मालिक ने बताया है कि हमारे पास जब भी पर्याप्त मात्रा में गैस उपलब्ध होगी हम आपको अवगत कराएंगे इस मानव मात्र की सेवा में पूरा सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें- Indian Oil ने लांच किया फाइबर LPG सिलेंडर, पता चलेगा कितनी गैस खर्च हुई, कितनी बची

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique