Pnn/ Rohtak: राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य (NOHP) कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15/09/2023 को पी.एचसी फरमाणा (PHC-Farmana), रोहतक में, डॉ. स्मृति द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गर्भावस्था के दौरान दांतों की स्वच्छता कैसे बनाए रखें इस पर विस्तृत भाषण और प्रदर्शन किया गया, तथा प्रभावित मरीज का मौखिक परीक्षण एवं दांतों की सफाई की गई.
इस मौके पर डॉक्टर स्मृति ने गर्भवती महिलाओं को आहार में अधिक फाइबर शामिल करने, हर भोजन के बाद मुंह धोने, चीनी का सेवन कम करने की सलाह दी और मसूड़ों से खून आने पर दंत चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी.
डॉक्टर स्मृति ने pnn को दी जानकारी में बताया कि राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य, एक सुलभ, सामर्थ्य, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण मुख स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान कर देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है. इस अवसर पर उक्त अस्पताल के कई अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Amrita Hospital ने भारत का पहला ह्यूमन मोटर कंट्रोल सेंटर की स्थापना की