Site icon PNN

महिलाएं दांत की सफाई में ना करें लापरवाही, पनप रही है यह बीमारियां: Dr Smriti

Dental care

PNN/ Faridabad: राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला नागरिक अस्पताल (BK Hospital) फरीदाबाद में गर्भवती महिलाओं और बच्चों बुजुर्गों को जागरूक किया गया. “गहन मौखिक स्वास्थ्य अभियान” के तहत डा. स्मृति (Dr Smriti), डेंटल सर्जन ने प्रसवोत्तर वार्ड, सिविल अस्पताल फरीदाबाद में मौखिक स्वास्थ्य पर चर्चा की. उन्होंने नई माताओं को डिलीवरी के बाद ओरल हाइजीन मेंटेनेंस के बारे में समझाया. डा. स्मृति ने एक माह तक प्रसव के बाद ब्रश न करने की वर्जना को तोड़ने के बारे में विस्तार से बताया. स्वच्छ सूती कपड़े से जीभ की सफाई के माध्यम से नवजात शिशु की मौखिक स्वच्छता बनाए रखने का प्रदर्शन किया गया. ब्रश करने की तकनीक, संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया.

डा. स्मृति ने बताया कि मुख का स्वास्थ्य पूरे शरीर से जुड़ा होता है. दांत और मसूढ़ों की बीमारी के कारण ही कई भयंकर बीमारियां हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह आदि पनपती हैं. उन्होंने कहा कि ब्रश दिन में दो बार कम से कम दो मिनट तक करना चाहिए.

कार्यक्रम में महिलाओं ने उनसे सवाल भी पूछे. महिलाओं ने गर्भ के दौरान मसूड़ों की सूजन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने यह भी बताया कि शिशु के दांत निकलने के समय बच्चों को दस्त व बुखार आदि की शिकायत रहती है. तीन साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता स्वयं ब्रश करें. सात-आठ साल तक के बच्चे को अपनी निगरानी में ही ब्रश कराएं. इस मौके पर उक्त अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स और स्टाफ भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- नीलम सिंह पहलवान ने स्ट्रेंथलिफ्टिंग में फरीदाबाद-हरियाणा का नाम कर दिया रोशन

Sharing Is Caring
Exit mobile version