Post

अमेरिकन स्टोरी टेलर ‘आलटन चुंग’ ने सरस्वती ग्लोबल स्कूल के बच्चों को पढ़ाया मानवता का पाठ

PNN/ Faridabad: सेक्टर-ं105 स्थित सरस्वती ग्लोबल स्कूल में अमेरिका से पहुंचे, स्टोरी टेलर आलटन चुंग ने जानवरों की भाषा में छात्रों को मानवता का पाठ पढ़ाया। मंगलवार की शाम पहुंचे चुंग का विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी, वाईस चेयरमैंन अनुभव माहेश्वरी, फाउंडर चेयरमैंन कमलेश माहेश्वरी, मंजुल माहेश्वरी व विद्यालय प्रिंसिपल सुषमा सैनी ने बुक्का देकर स्वागत किया। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय व जिले भर के अन्य विद्यालयों से पहुंचे करीब 300 छात्रों व उनके अभिभावकों ने चुंग को सुना।

इस मौके पर चुंग ने जानवरों के अंदाज में इशारे व उनकी कहानी सुनाकर यह बताया कि जंगलों में रहने वाले जानवर किस प्रकार अपने से कमजोर जानवरों की मदद करते हैं और उनको यह अहसास भी नहीं होने देते कि वह कमजोर है। उन्होंने बताया कि शेर जंगल में उस वक्त ही शिकार करता है जब वह भूखा होता है। शेर कभी भी अपना प्रभुत्व या खौफ बनाने के लिए जंगली जानवरों का शिकार नहीं करता है।

चुंग ने अपनी स्टोरी के माध्यम से बताने का प्रयास किया कि जंगल में सैंकडों प्रजाति के जानवर रहकर एक-ंदूसरे की मदद करते हैं। उसी प्रकार दुनियाभर में मानव जाति को भी बिना किसी भेदभाव व स्वार्थ के एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। सक्षम व्यक्ति को अपने से कमजोर व्यक्ति की मदद इस प्रकार से करनी चाहिए कि मदद पाने वाले इंसान को इस बात का एहसास तक ना हो पाए कि मददकर्ता ने उसकी मदद उसे कमजोर समझकर की है। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने चुंग के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदेशी अतिथि का मन मोह लिया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique