
PNN/ Faridabad: भगवान परशुराम आर्मी की बैठक आज विष्णु गार्डन आलापुर फ्लाई ओवर, बघौला में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरक्षण विरोधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने की. बैठक में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे दीपक गौड़ को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, साथ ही संदीप शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव, वेद प्रकाश पाराशर को कोषाध्यक्ष, राकेश भारद्वाज व विष्णु भारद्वाज को उपाध्यक्ष, जयशंकर भारद्वाज को राष्ट्रीय प्रवक्ता, तरूण मित्तल को सह कोषाध्यक्ष, आनंद जीवन वत्स, संजय सहाय, मुकेश कौशिक, अंकित पंडित व भोला पंडित को राष्ट्रीय सचिव, संदीप भारद्वाज को मीडिया प्रभारी, भरतलाल शास्त्री व क्रष्ण अत्री को सह सचिव बनाया गया है.
भगवान परसुराम आर्मी सदस्यों ने संजय शर्मा और प्रताप शर्मा के दिशा निर्देशन की जरुरत समझते हुए उन्हें संगठन का संरक्षक सदस्य मनोनीत किया.
इस मौके पर कवि राजेंद्र शर्मा, इंद्रजीत पराशर, भारत भूषण अत्री , हरीश भारद्वाज , एसडी ब्रह्म भट्ट, विकास कौशिक, रवि शर्मा, सुभाष शर्मा,प्रवीण कौशिक सहित परसुराम आर्मी के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.
