
PNN/ Faridabad: 11th रविंद्र फागण संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग का सेकेंड पाली का मैच में एरोपे दी तौर इलेवन ने वीएम टाइगर को 6 विकेट से हरा दिया. मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी, पाली में 20-20 ओवर का खेला गया. वीएम टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाया. बल्लेबाज शुभम ने 30 रन बनाए और राम ललित ने 23 रन बनाए. एरोपे दी तौर इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल शर्मा ने 2 विकेट लिए, जितेश, मनीष तोर और रवि शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए एरोपे दी तौर इलेवन ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के बल्लेबाज अनिल वसोया ने सबसे अधिक 55 रन बनाए, अनिल भूषण ने 19 रन बनाए. वही वीएम टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनंदन सिंह ने 2 विकेट लिए, चिराग चावला और राम ललित ने 1-1 विकेट लिए. इस मैच में मैन ऑफ द मैच अनिल बसोया को दिया गया जबकि मैन ऑफ द बैट्समैन शुभम और मैन ऑफ द बॉलर राहुल शर्मा रहे.
