
PNN/Faridabad: आज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरेंद्र आईएएस ने वार्ड नंबर-15 व वार्ड नंबर-17 का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड नंबर 15 एवं 17 के सम्मानित सदस्यों ने आयुक्त धीरेंद्र का फूल माला एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान धीरेंद्र ने वार्ड नंबर 15 एवं वार्ड नंबर 17 के नागरिकों से मुलाकात की और बारी-बारी उनके वार्ड की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने वार्ड वासियों को उनकी समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया और नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ठीक प्रकार से कार्य न करने एवं वार्ड वासियों को हो रही समस्याओं को दूर न करने के कारण उन्हें खरी-खोटी सुनाई और लोगों की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए एक समय सीमा तय की गई।
