
PNN/Faridabad: हथीन उपमंडल के गांव मिंडकोला में बस अड्डा के निकट गुरूग्राम की तर्ज पर तीन करोड़ से अधिक प्रति एकड मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इस धरने में मिंडकोला, पोंडरी, नोरंगाबाद आदि गांवों के किसानों प्रतापसिंह डागर, राजेन्द्र, महेन्द्र, नेत्रपाल, किरण, सुन्दर डागर, हरेकृष्ण डागर, नानक मैंबर, धर्मवीर, वीरेंद्र, कुमरपाल आदि ने बताया कि दिल्ली–बडोदरा, बोम्बे हाइवे के लिए हथीन खंड के सात गांवों मिंडकोला, रीबड, पोंडरी, बिघावली, अकबरपुर, नाटोल, मीरपुर व चांदका के किसानों की कृषि भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाना है।
प्रताप सिंह डागर ने बताया कि केएमपी के बीच की भूमि का मुआवजा तीन करोड़ प्रति एकड से अधिक गुरूग्राम की तर्ज पर दिए जाने की मांग को लेकर यह धरना शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कल उक्त सातों गांवों के किसानों की एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
