Post

डेयरडेविल्स ने जतिन स्टील को 7 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

PNN/ Faridabad: सेमी फाइनल मैच में अभिमन्यु के शानदार 55 रनो की धमाकेदार पारी और उदित मोहन की 45 रन की पारी की बदौलत डेयरडेविल्स स्प्रिंग की टीम ने इस मैच पर 7 विकेट से जीत दर्ज की यह मैच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी मे खेला गया।

यह मैच डेयरडेविल्स स्प्रिंग XIऔर जतिन स्टील्स XI की टीमों के बीच खेला गया. डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जबकि जतिन स्टील के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए। जिसमे राहुल यादव ने सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ 65 बोलों पर 95 रनों की पारी खेली जिसमे सात चौके और सात गगनचुंबी छक्के थे।


डेयरडेविल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित दुआ ने 5 ओवर मे 22 रन देकर 3 विकेट और कपिल राजपूत ने 3 ओवर 10 रन देकर 2 विकेट लिये और कपिल सैनी 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि कुलदीप ठाकुर को 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट मिला।

डेयरडेविल्स की टीम के बल्लेबाजों ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 151 रन 23.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बना डले. सबसे अधिक रन 2 बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गये अभिमनु ने 55 और उदित मोहन 45 रन की पारी खेली।


जतिन स्टील की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज, संजय भाटिया और विक्रम धारीवाल को 1-1 विकेट मिला। डेयरडेविल्स की टीम ने इस मैच पर बडी आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में गौरव डुडेजा और संजय भाटिया भी शिरकत किया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique